मुंबई : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देशभर में 4750 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. अकेले मुंबई से आज 100 नए केस सामने आए. वहीं महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. राज्य में 1018 संक्रमित हो चुके हैं. आज राज्य से 150 नए मामले सामने आए हैं.
मुंबई बना कोरोना हॉटस्पॉट, आज मिले 100 नए रोगी, 600 के करीब संक्रमित - मुंबई बना हॉटस्पॉट
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों में 4312 लोगों का इलाज चल रहा है. 352 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इससे महाराष्ट्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक आज मुंबई में 100 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद संख्या बढ़कर 590 हो गई है.
प्रतीकात्मक फोटो
बृहन्मुंबई नगर निगम के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में आज 100 नए रोगी मिले. मुंबई में ही आज पांच लोगों की मौत हुई. मृतकों की कुल संख्या 40 हो गई है. मुंबई में कुल 590 लोग संक्रमित हैं.
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4789 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 4312 लोगों का इलाज चल रहा है. 124 लोगों की मौत हो गई है. 352 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.