दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ह्यूमन ट्रायल : मुंबई के दो अस्पतालों को ICMR की मंजूरी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों के लिए केईएम और नायर अस्पताल को मंजूरी दी है. यह परीक्षण 20 से 50 वर्ष की आयु वाले 320 स्वयंसेवकों पर किया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 16, 2020, 9:54 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना वायरस के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के चरण 2 और चरण 3 के नैदानिक परीक्षणों के लिए केईएम और नायर अस्पतालों को मंजूरी दी है.

ICMR का कहना है कि अगस्त अंत तक, 20 से 50 वर्ष की आयु वाले 320 स्वयंसेवकों पर परीक्षण शुरू हो जाएगा.

फिलहाल बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) परीक्षण में भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों की तलाश कर रही है.

बता दें कि टीका परीक्षण के लिए देशभर से कुल 10 चिकित्सा संस्थानों का चयन किया गया है, जिनमें से दो मुंबई के हैं.

सूत्रों के अनुसार, पुणे में बी जे मेडिकल कॉलेज को भी नैदानिक परीक्षणों के लिए चुना गया है. दोनों अस्पताल 160-160 स्वयंसेवकों के समूह पर परीक्षण करेंगे. परीक्षण के बाद इन व्यक्तियों को स्वस्थ रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details