अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सीआईडी और रेलवे के द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के बाद यह रैकेट पकड़ा गया है. 13 से 17 वर्ष की आयु के बिहार के 32 बच्चों को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर अजीमाबाद एक्सप्रेस से रेस्क्यू किया गया.
अहमदाबाद : मानव तस्करी के चंगुल से बिहार के 32 बच्चों को बचाया गया - अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
सीआईडी और रेलवे द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में 13 से 17 वर्ष की आयु के बिहार के 32 बच्चों को बचाया गया. इन बच्चों को अजीमाबाद एक्सप्रेस से बचाया गया.
मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़
देश के कई हिस्सों से मानव तस्करी की खबरें आए दिन मिलती रहती हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों पर शिकंजा कसने के लिए हमेशा तैयार रहती है. देश में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां पुलिस ने अपनी सूझबूझ से बच्चों को मानव तस्करों की चंगुल से छुड़ाया है.
(अधिक सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है)
Last Updated : Sep 18, 2020, 2:05 PM IST