मुजफ्फरपुर: बिहार मुजफ्फरपुर के सबसे बड़े अस्पताल श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे कई मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं. एक साथ मिले इतने नरकंकाल के बाद अस्पताल प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
मीडिया में खबर आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांचे के आदेश दिए हैं. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ एसके शाही ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है. प्राचार्य और अधीक्षक की टीम संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करेगी.
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ एसके शाही ने कहा कि, यह बिल्कुल अमानवीय है. सरकार शव की अंत्येष्टि के लिए 2000 रुपये देती है. उसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. इसकी जांच की जाएगी.