चेन्नई : तमिलनाडु के अरियालुर में कोरोना लॉकडाउन के बावजूद हजारों लोग बिनाएहतियात बरते फिश फेस्टिवल में शामिल हुए. इस दौरान यहां लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.
आपको बता दें कि अरियालुर जिले का नक्कमबाड़ी गांव हर साल मनाए जाने वाले मछली उत्सव के लिए प्रसिद्ध है.
फिश फेस्टिवल में हजारों लोग हुए शामिल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां आमतौर पर सभी लोग यहां इकट्ठा होकर इस महोत्सव को मनाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यहां आने पर रोक लगा दी गई थी.
पढे़ं :तमिलनाडु :सिरुवानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गेट तोड़कर अंदर घुसा जंगली हाथी
महोत्सव में लगाए गए सभी प्रतिबंधों के बावजूद इसमें हजारों लोग शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया.