दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के 42 लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 22 अगस्त को शुरू होगा कार्यक्रम - मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 22 अगस्त को शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर....

रमेश पोखरियाल (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 18, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:01 AM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 22 अगस्त को शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू करने जा रहा है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके जरिये देशभर के 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव रीना रे ने बताया कि 22 अगस्त को मंत्रालय शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना की शुरूआत करने जा रही है. इस योजना को 'निष्टा'(नेशनल इनिशिएटिव ऑन स्कूल टीचर्स हेड होलिस्टिक एडवांसमेंट) के नाम से जाना जायेगा. जिसके तहत 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, भारत पारंपरिक रूप से शिक्षा और शिक्षकों के निर्माण में नेतृत्व के लिए जाना जाता है.
हजारों साल से भारतीय शिक्षक विश्व गुरु के रूप में जाने जाते रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली की उपलब्धियों की ख्याति सर्वव्यापी है.
उन्होंने कहा कि स्कूल किसी भी प्रगतिशील देश के आधार हैं और शिक्षक, समाज के ऊर्जा केंद्र,जो छात्रों के भविष्य को संवारते हैं और उन्हें कल का उपयोगी नागरिक बनाते हैं.

पढ़ेंःAIIMS Fire : कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग, कूलिंग का काम शुरू

रे ने कहा कि 19000 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान पूरे देश में है और गूगल मैप पर उन्हें खोजा जा सकता है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:01 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details