दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों की संख्या अधिकः रिपोर्ट - उच्च शिक्षा

अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) की सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों की संख्या अधिक है. इसके मुताबिक उच्च शिक्षा में शिक्षकों की कुल संख्या  14,16,299 है. जिनमें तकरीबन 57.8 प्रतिशत शिक्षक पुरुष है. जबकि 42.2 प्रतिशत ही महिलाएं है. पढ़ें पूरी खबर...

लोगो

By

Published : Sep 23, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:53 PM IST

नई दिल्लीः मानवसंसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शिक्षा पर एक सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक देश में महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों की संख्या अधिक है. मंत्रालय ने अपने सर्वे में बताया कि बिहार में यह असमानता सबसे ज्यादा है.
अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) की सर्वे रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. सर्वे के मुताबिक उच्च शिक्षा में शिक्षकों की कुल संख्या 14,16,299 है. जिनमें तकरीबन 57.8 प्रतिशत शिक्षक पुरुष है. जबकि 42.2 प्रतिशत ही महिलाएं है.

देश में यह असमानता सबसे ज्यादा बिहार में दर्ज की गई है. जहां 78.97 प्रतिशत पुरुष शिक्षक के मुकाबले 21.03 प्रतिशत ही महिलाएं शिक्षक है.

झारंखड दूसरा राज्य है जहां सबसे ज्यादा असमानता है. यहां पर 69.8 प्रतिशत पुरुष शिक्षकों के मुकाबले 30.2 प्रतिशत ही महिलाएं शिक्षक है और उत्तर प्रदेश में 32.3 प्रतिशत महिलाएं शिक्षक है.

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कुछ प्रदेशों में जहां पुरुषों की अपेक्षा महिलओं शिक्षकों की संख्या अधिक है. ये प्रदेश हैं केरल, पंजाब,नागालैण्ड, दिल्ली, गोवा, मेघालय, हरियाणा, चण्डीगढ़, हैं.

2018-19 के वार्षिक सर्वेक्षण तीन स्तर पर किया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय, कालेज और स्टैंड-अलोन संस्थाओं ( जो विश्वविद्यालय से संबंधित नहीं होती है) को शामिल किया गया हैं . इस सर्वेक्षण में 962 विश्वविद्यालयों, 38,179 कालेजों और 9190 स्टैंड-अलोन संस्थाओं ने भाग लिया है.

आल इंडिया स्तर पर किए गए सर्व में प्रति 100 पुरुष शिक्षकों के मुकाबले में 73 महिलाएं शिक्षक हैं. जबकि मुस्लिम अल्पसंख्यक में 100 पुरुष के मुकाबले में 53 महिलाएं ही शिक्षक है.

इसके अलावा अन्य अल्पसंख्यकों में प्रति 100 पुरुष शिक्षकों के मुकाबले में 151 महिलाएं शिक्षक हैं.

जबकि दिव्यांग में प्रति 100 पुरुषो शिक्षकों के मुकाबले में केवल 37 महिलाएं ही शिक्षक हैं.

सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्वविद्यालय स्तर पर प्रति 100 पुरुष शिक्षकों के मुकाबले में 58 महिलाएं शिक्षक, कालेज स्तर पर प्रति 100 पुरुषों के मुकाबले में 76 महिला शिक्षक है और प्राइवेट संस्थाओं में 100 पुरुष शिक्षकों के मुकाबले में 71महिलाएं शिक्षक है.

रिपोर्ट में बताया गया है नर्सिंग के क्षेत्र में केवल महिलाओं की संख्या पुरुषों से काफी अधिक हैं.

रिपोर्ट के बताया गया है कि अनेक प्रकार के स्टैंड-अलोन संस्थाओं में प्रति 100 पुरुष शिक्षकों के मुकाबले महिला शिक्षकों की संख्या काफी भिन्न है. क्योंकि पॉलिटेक्निक या तकनीक संस्थाओं में प्रति 100 पुरुष शिक्षकों के मुकाबले में 47 महिलाएं शिक्षक हैं. मैनेजमेंट संस्थाओं में 61 शिक्षक, प्रशिक्षण में 68 शिक्षक हैं, जबकि मंत्रालय के अधीन संस्थाओं में 18 शिक्षक हैं जो कि सबसे कम है.

सर्वे रिपोर्ट में कहा है कि नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रति 100 पुरुष शिक्षकों के मुकाबले 330 महिला शिक्षक हैं.

ये भी पढ़ेंः'अबकी बार, ट्रंप सरकार' पर कांग्रेस आक्रामक, कहा PM ने नियमों का उल्लंघन किया

इसी तरह से उच्च शिक्षा में 12,14,302 गैर शिक्षणिक पदों में से 67.11 प्रतिशत पुरुष कर्मचारी हैं जबकि32.89 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं.

बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में पुरुष कर्मचारी की हिस्सेदारी 84.6 प्रतिशत है और महिला कर्मचारियों की केवल 15.40 प्रतिशत ही हैं.

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में 78.5 प्रतिशत पुरुष कर्मचारी और 21.5 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं.जबकि तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 77.33 प्रतिशत पुरुष कर्मचारी और 22.67 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details