नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) को अपनी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने हाल में आईआईटी परिषद की हालिया बैठक में रैंकिंग का मामला उठाया था.
एचआरडी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस मामले पर परिषद की बैठक में चर्चा की गई. अनुसंधान की उत्कृष्टता पर काम करना महत्वपूर्ण है. आईआईटी संस्थानों से अपनी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग सुधारने की दिशा में काम करने को कहा गया है. इसके लिए, हर आईआईटी एक कार्य योजना लेकर आएगा.'