दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ह्यूस्टन: 'हाउडी, मोदी' सम्मेलन में भाग लेने के लिए 40 हजार लोगों ने कराया पंजीकरण - अमेरिका में पीएम मोदी

अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के सम्मेलन में शामिल होने के लिए करीब चालीस हजार लोग अभी तक पंजीकरण करा चुके हैं.

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 13, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:21 PM IST

नई दिल्ली/ह्यूस्टन: भारतीय अमेरिकी समुदाय के सम्मेलन ‘हाउडी, मोदी’ में शिरकत करने के लिए करीब 40 हजार लोग अभी तक पंजीकरण करा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को इस सम्मेलन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका आ रहे हैं.

'हाउडी' 'हाऊ डू यू डू' (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप है. दक्षिण पश्चिमी अमेरिका में आम तौर पर लोग एक दूसरे से मिलते वक्त हाल चाल जानने के लिए यही बोलते हैं.

ह्यूस्टन के एक गैर सरकारी संगठन ‘टेक्सास इंडिया फोरम’ ने बताया कि समारोह में आने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा, लेकिन इसके लिए 'पास' होना जरूरी है.

अमेरिका के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के ‘एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम’ में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. ह्यूस्टन में पांच लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग रहते हैं.

ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं, जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं.'

'टेक्सास इंडिया फोरम' ने बताया कि पहले सप्ताह में ही 39,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया था. 1000 से अधिक स्वयंसेवक और 650 'वेलकम पार्टनर' कार्यक्रम से जुड़े हैं.

अमेरिकी सीनेटर जॉन कोर्निन ने कहा, 'टेक्सास के लाखों भारतीय अमेरिकी की ओर से और सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष तौर पर मैं प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करता हूं.'

मोदी अमेरिका में भारतीय समुदाय को तीसरी बार संबोधित करेंगे. इससे पहले 2014 में न्यूयॉर्क के मैडीसन स्क्वायर गार्डन और 2016 में सिलिकॉन वैली में वह भारतीय समुदाय को संबोधित कर चुके हैं. दोनों समारोह में 20,000 से अधिक लोगों ने शिरकत की थी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details