नई दिल्ली: मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी जफर सरेशवाला ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएम मोदी से जुड़ी कई बातें साझा की हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वह मोदी से मिले और मिलने के बाद कैसे वह उनके विश्वस्त पात्रों में से एक बन गए है.
2002 के दंगों पर उन्होंने कई राज साझा किये. उन्होंने नाम लेकर बताया कि दंगा किन-किन नेताओं की साजिश थी. ऐसी ही कई अन्य जानकारियां उन्होंने हमसे साझा की.
सरेशवाला ने बताया कि 2002 दंगा मोदी के लिए सदमा जैसा था. उन्होंने कहा कि इस विषय पर उन्होंने मोदी से विस्तार से बात की थी. सरेशवाला ने बताया कि मोदी ने दंगों को लेकर कई भ्रम दूर कर दिए.
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें-धुर विरोधी से कैसे मोदी के मुरीद बने जफर सरेशवाला, जानें...
उन्होंने बताया कि जिस समय मोदी सीएम बने थे, उससे छह साल पहले तक लगातार वह गुजरात से दूर रहे. इसके पीछे गुजरात भाजपा में चल रही अंदरूनी खींचतान थी. उस समय केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला के बीच तनातनी की स्थिति थी.
सरेशवाला ने मोदी की बातों को साझा करते हुए कहा कि उनके शब्दों में वह दो दिन पहले सीएम बने थे, दो दिनों में वह कैसे दंगा शुरू करवा सकते थे. पुलिस प्रशासन को समझने में भी समय लगता है. इसके पहले मोदी किसी भी पद पर नहीं थे.
उन्हें प्रशासन का अनुभव नहीं था. अचानक उन्हें सीएम बना दिया गया, वह क्यों चाहते कि दो दिन में ही ऐसा कोई काम कर दें.