देहरादून:प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चमोली जिले में बादल फटने से 6 लोगों की मौत की खबर है. वहीं घाट बाजार में चार दुकानें नदी के बहाव में बह गईं. इस आपदा में कई लोग लापता और कई मलबे में दबे बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
देखते ही देखते बह गया मकान उत्तराखंड आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, आसमानी आफत से चमोली जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
बांधवगढ़ गांव में हुई घटना-
मृतक- 2 (रूपा देवी और कुमारी चंद्रा)
अन्य नुकसान-
एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, पशु हानि की बात करें तो दो बैल, एक भैंस, दो गाय, एक बछड़ा और 40 बकरियों की मौत
आलीगांव में हुई घटना-
मृतक- 1 (नौरती)
अन्य नुकसान-
एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त.
लाखीगांव की घटना-
मृतक- 3 (कुमारी आरती, कुमारी अंजली, अजय)
अन्य नुकसान-
एक मकान और एक गोशाला मलबे में तब्दील