देहरादून :ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल के पास भारी बारिश के चलते सड़क का पुश्ता गिरने से एक मकान जमींदोज हो गया. बताया जा रहा है कि मलबे में तीन लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है. सूचना मिलते ही एसडीएम नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
घटना के समय दोनों कमरों में धर्म सिंह सहित चार लोग मौजूद थे. धर्म सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
हादसे में हताहत होने वालों में धर्म सिंह की एक बेटी, एक बेटा और एक रिश्तेदार की बेटी शामिल है. घटना का कारण ऑल वेदर रोड कंपनी द्वारा कमजोर पुश्ते को बनाया जाना बताया जा रहा है. लोग समय-समय पर एनएच-94 पर चल रहे कार्य पर सवाल उठाते रहे हैं.
पढ़ें :-असम और बिहार में नदियां उफान पर, बाढ़ बनी आफत
मौके पर ऑल वेदर रोड कंपनी के अधिकारी पहुंचे, लेकिन क्षेत्रीय जनता के गुस्से के कारण उन्हें नरेंद्र नगर थाने में जाकर पुलिस की शरण लेनी पड़ी. लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यों की जांच और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.