दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में आदमी के सर पर निकला सींग, डॉक्टरों ने किया जटिल ऑपरेशन - sagar news

अभी तक आपने इंग्लिश फिल्म हेलबॉय में ही इंसान के सिर पर सींग देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले के श्यामलाल यादव के सिर पर बीचो-बीच चार इंच लंबा सींग निकल आया है. जानें पूरा मामला...

इंसान के सर पर सींग

By

Published : Sep 13, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:34 PM IST

भोपालः अजब मध्य प्रदेश में गजब किस्से-कहानी भी सुनने को मिल जाते हैं. कई बार तो ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिस पर विश्वास करना नामुमकिन सा लगता है, पर सागर जिले के रहली क्षेत्र के पटना गांव के श्यामलाल यादव के सिर पर चार इंच लंबी सींग निकल आयी है. उसे डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक हटा दिया है, हालांकि डॉक्टर भी इंसानी सिर पर सींग देखकर हैरान-परेशान हैं.

श्यामलाल यादव बीते 5 साल से सिर पर सींग लेकर घूम रहे थे. वैसे तो उन्हें सींग से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन असहज जरूर लगता था. करीब पांच साल पहले श्यामलाल के सिर में चोट लग गई थी, उसके कुछ दिन बाद सींग निकलने लगा था.

इंसान के सिर पर निकाल चार इंच लंबा सींग, डॉक्टर भी हैरान

इस बीच उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया भी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद श्यामलाल ने स्थानीय नाई से कई दफा सींग को उगने के साथ ही ब्लेड से कटवा दिया, लेकिन सींग बार-बार निकलता रहता था.

पढ़ें-इंदौर के एमवाय अस्पताल में भरा बारिश का पानी, कैजुअल्टी वॉर्ड हुआ जलमग्न

सींग को लेकर वे मेडिकल कॉलेज, भोपाल, नागपुर तक गए और वापस आ गए. उन्हें भरोसे का कोई भी डॉक्टर नहीं मिल सका, न वे डॉक्टरों की बातों पर भरोसा कर सके.

वापस आकर सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में डॉक्टर विशाल गजभिये को उन्होंने दिखाया. तब जाकर विशाल गजभिये ने उन्हें सींग से मुक्ति दिलाई.

सीनियर सर्जन डॉक्टर विशाल गजभिये ने बताया कि इस तरह का ये पहला मामला है. जब इंसानी सिर पर जानवर जैसा सींग निकल आया हो. ये दुर्लभ मामला अध्ययन का विषय है. उन्होंने बताया कि वो इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशन के लिए इस मामले को भेज रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details