दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए प्रदर्शनकारियों के पोस्टर का अनूठा विरोध, लगाई चिन्मयानंद व सेंगर की होर्डिंग - पोस्टर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा नेता आईपी सिंह ने सीएए प्रदर्शनकारियों की होर्डिंग के विरोध का अनूठा तरीका निकाला है। उन्होंने दुष्कर्म के दोषी कुलदीप सेंगर और आरोपी चिन्मयानंद की होर्डिंग लगाई है. उन्होंने कहा कि मेरे पोस्टर का विरोध वही करेगा जो महिला विरोधी और बलात्कारियों का समर्थन कर रहा है.

पोस्टर
पोस्टर

By

Published : Mar 13, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 10:43 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया चौराहे पर दुष्कर्म के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर और आरोपी चिन्मयानंद का पोस्टर लगाया है. उन्होंने यह कदम शासन और प्रशासन द्वारा चौक चौराहे पर सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के पोस्टर के विरोध में उठाया है. उनका कहना है कि जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग नहीं हटा रही है, तो मैंने भी कोर्ट द्वारा नामितकुछअपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिया है. इनसे बेटियां सावधान रहें. राजनीतिक गलियारों में विरोध के इस अनूठे तरीके की खूब चर्चा हो रही है.

आईपी सिंह ने टि्वटर पर लिखा 'मेरे पोस्टर का विरोध वही करेगा, जो महिला विरोधी और बलात्कारियों का समर्थन कर रहा है. सरकार उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय का अपमान कर संविधान विरोधी कार्य करेगी, तो फिर उसे अपने गिरेबान में भी झांक कर देख लेना चाहिए, भाजपा महिला विरोधी है.'

आईपी सिंह का ट्विट

बता दें कि प्रदेश सरकार और लखनऊ प्रशासन ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वालों की एक बड़ी होर्डिंग चौक-चौराहे पर लगवाई है. इस होर्डिंग में प्रदर्शनकारियों की फोटो, उनका नाम और उनका पता लिखा है. इलाहाबाद हाईकार्ट ने इस मामले में 16 मार्च जिलाधिकारी को सार्वजनिक स्थलों से होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए थे. प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 10:43 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details