श्रीनगर : नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटक कश्मीर का रुख कर रहे हैं. गुलमर्ग और पहलगाम जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों पर पर्यटक भारी तादाद में पहुचे हैं.
यहां के ज्यादातर होटल नए साल के पहले सप्ताह में पूरी तरह से भर जाते हैं. कोरोना के कारण घाटी के पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा था, लेकिन हर साल की तरह इस वर्ष भी पर्यटक भारी मात्रा में आ रहे हैं. नया वर्ष यहां के लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आ रहा है. यहां का पस्त पर्यटन उद्योग घाटी में पर्यटकों की वापसी पर उत्साहित है.
जम्मू-कश्मीर में हाल में ही भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी का मजा लेने के लिए उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में प्रतिदिन लगभग 700-800 सैलानी आ रहे हैं.
टूरिज्म डिपार्टमेंट भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में लगा हुआ है.