दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक अधिकृत कश्मीर में भी एक दिन लहराएगा तिरंगा : जितेंद्र सिंह - Jitendra singh On PoK

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दावा किया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, पीओके में तिरंगा फहराने का सपना एक दिन सच होकर रहेगा. उन्होंने यह बात बुधवार को भारत की सबसे लंबी सुरंग चेनानी नाशरी (J & K) के नामकरण समारोह में कही. पढ़ें पूरा विवरण....

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन नगडरी.

By

Published : Oct 24, 2019, 5:35 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) क्षेत्र पर मोदी सरकार का रुख एकदम स्पष्ट है. इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पीओके में तिरंगा फहराने का सपना एक दिन सच होकर रहेगा.

जितेंद्र सिंह ने यह टिप्पणी भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर भारत की सबसे लंबी सुरंग चेनानी नाशरी (J & K) के नामकरण समारोह में की. चेनानी नाशरी का उद्घाटन 2017 में पीएम मोदी ने किया था.

चेनानी नाशरी सुरंग के नामकरण समारोह को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह.

जितेंद्र सिंह ने कहा, 'हालांकि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाने का साहसिक कमद उठाया, हालांकि श्याया प्रसाद मुखर्जी से किया गया वादा अब भी अधूरा है. मुखर्जी ने जो तिरंगा हमें दिया था, उसे अब भी पीओके में फहराया जाना शेष है. मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह सपना एक न एक दिन सच होगा '

पढ़ें :महाराष्ट्र चुनाव परिणाम : उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया - 50-50 फॉर्मूले पर बनेगी सरकार

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन नगडरी ने इस अवसर पर देश के विकास और सड़क निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही दिल्ली से कटरा (J & K) के लिए एक राजमार्ग परियोजना की घोषणा करेगी. उन्होंने यहां तक ​​दावा किया कि इस राजमार्ग से यात्रियों को छह घंटे में कटरा ले जाया जाएगा.

गडकरी ने यह भी दावा किया कि गरीबी उन्मूलन और जम्मू-कश्मीर के लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्यम मंत्रालय भी एक पैकेज तैयार कर रहा है, जो विचार-विमर्श के अंतिम चरण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details