हांगकांग : स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने 5000mAh की बैटरी से संचालित होने वाले ऑनर 9 ए (HONOR 9A )का अनावरण किया. इस दौरान 33 घंटे तक 4 जी कॉल ,35 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक और फुल चार्ज होने पर 37 घंटे तक के एफएम रेडियो प्लेबैक सपोर्ट करने का दावा किया.
ऑनर 9 ए (3GB + 64GB) वैरिएंट जुलाई से 149.9 यूरो में उपलब्ध होगा., जबकि इसकी भारत उपलब्धता की घोषणा बाद में की जाएगी.
ऑनर के ट्वीट के अनुसार ब्रांड ने एक नएऑनर मैजिकबुक 14 (8 जीबी + 256 जीबी रैम) के साथ 12 महीने के लिए Microsoft 365 सब्सक्रिप्शन के विशेष पैकेज के साथ देने की भी घोषणा की है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑनर मैजिकबुक 14 यूके, फ्रांस और जर्मनी में 649.9 यूरो में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा.