दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हांगकांग सरकार ने 5वीं बार लगाया एयर इंडिया की फ्लाइट पर प्रतिबंध

हांगकांग पहुंचने पर भारतीय यात्रियों के टेस्ट किए गए. जिनमें कुछ यात्री पॉजिटिव मिले हैं. सुरक्षा को देखते हुए हांगकांग सरकार ने एअर इंडिया की उड़ानों पर 3 दिसंबर तक रोक लगाने का फैसला किया है.

By

Published : Nov 21, 2020, 8:33 AM IST

hong kong bans air India flights for fifth time
3 दिसंबर तक लगी रोक

नई दिल्ली: नई दिल्ली से हांगकांग जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में कुछ यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस वजह से हांगकांग की सरकार ने दिल्ली से एअर इंडिया की उड़ानों पर 3 दिसंबर तक रोक लगा दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

5वीं बार लगाई रोक

हांगकांग सरकार ने संक्रमित यात्रियों के पहुंचने को लेकर पांचवीं बार भारत से एअर इंडिया की उड़ानों पर रोक लगाई है. बता दें, भारतीय यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गयी कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही अब हांगकांग पहुंच सकते हैं. इस संबंध में वहां की सरकार ने जुलाई में नियम जारी किये थे. इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग हवाईअड्डे पर उतरने के बाद कोविड-19 की जांच करानी होती है.

पढ़ें:2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : सीरम

एअर इंडिया ने लिया फैसला

इससे पहले एयरलाइंस की दिल्ली-हांगकांग उड़ान पर 18 अगस्त से 31 अगस्त, 20 सितंबर से तीन अक्टूबर और 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, वहीं मुंबई-हांगकांग की उड़ानों पर 28 अक्टूबर से 10 नबंवर तक प्रतिबंध रहा था. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को 20 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच दिल्ली से हांगकांग की किसी भी उड़ान के परिचालन से प्रतिबंधित किया गया है, हालांकि प्रवक्ता ने कहा कि इस अवधि में हांगकांग के लिए कोई उड़ान निर्धारित नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details