बेंगलुरु : कर्नाटक की हसन पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अपराधी शादी का झांसा देकर एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए लाखों रुपये की ठगी की थी.
विजयनगर इलाके के निवासी परमेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
क्या है मामला
वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से 40 वर्षीय अविवाहित परमेश ने एक महिला लक्ष्मी से बेंगलुरु के येलहंका में मुलाकात की. दोनों ने शादी की बात की. इस दौरान आरोपी लक्ष्मी ने परमेश को बताया कि वह एक अनाथ है और अपनी चाची के साथ रहती है. इस समय वह राजस्व विभाग में काम कर रही है और अपना वेतन चाची को देती है. चाची वेतन से पांच हजार रुपये उसे देती है. पांच हजार रुपये में एक महीना गुजरना मुश्किल हो जाता है.
परमेश जो सिनेमाघरों में सह-अभिनेता हैं, कोरोना की वजह से अपने गांव नागराजपुरा चले आए. उनके पास लीज पर पांच एकड़ जमीन थी जिसपर अदरक उगाना शुरू कर दिया.