दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हनीट्रैप मामला : महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक की हसन पुलिस ने हनीट्रैप मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला ने परमेश (सिनेमाघरों में सह-अभिनेता हैं) को शादी का झांसा देकर छह लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने अपनी खोजबीन में पाया है कि महिला ने इससे पहले भी 10 लोगों के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

हनीट्रैप मामला
हनीट्रैप मामला

By

Published : Aug 16, 2020, 9:52 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की हसन पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अपराधी शादी का झांसा देकर एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए लाखों रुपये की ठगी की थी.

विजयनगर इलाके के निवासी परमेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

क्या है मामला
वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से 40 वर्षीय अविवाहित परमेश ने एक महिला लक्ष्मी से बेंगलुरु के येलहंका में मुलाकात की. दोनों ने शादी की बात की. इस दौरान आरोपी लक्ष्मी ने परमेश को बताया कि वह एक अनाथ है और अपनी चाची के साथ रहती है. इस समय वह राजस्व विभाग में काम कर रही है और अपना वेतन चाची को देती है. चाची वेतन से पांच हजार रुपये उसे देती है. पांच हजार रुपये में एक महीना गुजरना मुश्किल हो जाता है.

परमेश जो सिनेमाघरों में सह-अभिनेता हैं, कोरोना की वजह से अपने गांव नागराजपुरा चले आए. उनके पास लीज पर पांच एकड़ जमीन थी जिसपर अदरक उगाना शुरू कर दिया.

परमेश और लक्ष्मी मोबाइल के जरिए बात कर रहे थे. इसी बीच दोनों करीब आ गए. इसी बीच लक्ष्मी ने परमेश से कहा कि उसे छह लाख रुपयों की सख्त जरूरत है. इसके बाद परमेश ने छह लाख रुपये लक्ष्मी के खाते में भेज दिया.

पैसे पाते ही महिला ने परमेश का फोन उठाना बंद कर दिया. इतना ही नहीं महिला ने परमेश को फोन न करने की चेतावनी भी दी. लक्ष्मी ने परमेश को बलात्कार का मामला दर्ज करने की धमकी भी दी.

परमेश ने तत्काल इस मामले की शिकायत हसन पुलिस स्टेशन में की. इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मी और शिवू को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने अपनी खोजबीन में पाया कि महिला ने इससे पहले भी 10 लोगों के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने तकरीबन दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details