दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय ने बुलाई सिख नेताओं की बैठक, प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजने पर होगा विचार - सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

गृह मंत्रालय ने सिखों के प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान भेजने वाली सिख नेताओं की मांग को लेकर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, तख्त पटना साहिब कमेटी सहित सिख प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है.

मीडिया से बात करते हुए सिरसा
मीडिया से बात करते हुए सिरसा

By

Published : Jan 23, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:49 AM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान में सिखों के साथ होने वाले अत्याचार के मुद्दे पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, तख्त पटना साहिब कमेटी सहित सिख प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है.

यह बैठक गृह मंत्रालय के सचिव की देखरेख में 28 जनवरी को होगी. इस बात की जानकारी शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी.

सिरसा ने मीडिया को बताया, 'हमने गृह मंत्रालय को पाकिस्तान जाने के लिए एक पत्र लिखा था. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने 28 तारीख को सिख प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है.'

मीडिया से बात करते हुए सिरसा

उन्होंने कहा कि सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान जाएगा और वहां पीड़ित सिखों से मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक बैठक में मंत्रालय सिखों के प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान भेजने वाली सिख नेताओं की मांग पर फैसला कर सकता है.

बता दें कि हाल ही में ननकाना साहिब पर हमला हुआ था. उसके कुछ दिन बाद ही पेशावर में एक सिख युवक की हत्या का मामला सामने आया था.

पढ़ें-धमकी के बाद पाकिस्तान से भागने को मजबूर सिख नेता

इन घटनाओं के बाद सिख नेताओं ने भारत सरकार से संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान भेजने और उन्हें पाकिस्तानी पीड़ित परिवारों से मिलने की अनुमति देने का अनुरोध किया था.

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details