दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय ने हिंसाग्रस्त मेघालय की स्थिति का लिया जायजा - takes stock of Meghalaya situation

गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सोमवार को हिंसाग्रस्त मेघालय की स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि मेघालय में आदिवासियों और प्रवासियों के बीच हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय

By

Published : Mar 2, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:28 AM IST

नई दिल्ली : गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने हिंसाग्रस्त मेघालय की स्थिति का सोमवार को जायजा लिया. बता दें कि मेघालय में आदिवासियों और प्रवासियों के बीच हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि गृह सचिव भल्ला ने मेघालय के मुख्य सचिव एमएस राव से फोन पर बात की.

गौरतलब है कि मेघालय में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तीन दिन पहले भड़की हिंसा अब भी जारी है.

शिलांग के कई इलाकों में रविवार को कर्फ्यू बढ़ा दिया गया था, इसके बावजूद हिंसा थमी नहीं. ईस्ट खासी हिल्स में तीन लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी जान ले ली थी. उसे खमाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-मेघालय में कर्फ्यू हटा, छह जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक जारी

इसी बीच दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. बैजल को प्रधानमंत्री ने हिंसा के बाद दिल्ली की स्थिति के बारे में तथा दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली पुलिस द्वारा इस पर उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए बुलाया था.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details