नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया एजेंसी और सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. शाह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से भी मुलाकात की है. बैठक के बाद मंत्रालय ने कश्मीर में सक्रिय 10 खतरनाक आतंकियों की सूची तैयार की है. सुरक्षा बल इन्हें अपने तरीके से निपटाएंगे.
MHA द्वारा सुरक्षा बलों के इनपुट के साथ 10 आतंकियों की एक सूची तैयार की गई है. कश्मीर के विभिन्न जिलों में काम करने वाले इन आतंकवादियों की सूची में हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर के सबसे वांछित आतंकवादियों के नाम शामिल हैं. इस सूची में रियाज नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकवादी शामिल हैं.
इस हिट लिस्ट में टॉप 10 आतंकवादियों की सूची दी गई है.
1. रियाज नाइकू उर्फ मोहम्मद बिन कासिम | A ++ श्रेणी का उग्रवादी, 2010 से आतंकी गतिविधियों में शामिल |
2. वसीम अहमद उर्फ ओसामा | लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर |
3. मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी | हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित आतंकी, अनंतनाग में सक्रिय |
4. मेहराजुद्दीन | बारामूला में हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर |
5. डॉ सैफुल्ला उर्फ सैफुल्लाह मीर उर्फ डॉ सैफ | सक्रिय रूप से श्रीनगर में हिजबुल मुजाहिदीन को बढ़ाने की कोशिश में. |
6. अरशद उल हक | पुलवामा में हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर, ए ++ श्रेणी का आतंकी |
7. हाफिज उमर | JeM का ऑपरेशनल कमांडर, पाकिस्तान निवासी |
8. जहीद शेख उर्फ उमर अफगानी | जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी, अफगानिस्तान में नाटो सेना के साथ लड़ चुका है |
9. जावेद मट्टू उर्फ फैसल उर्फ शाकिब उर्फ मुसाब | अल-बदर का आतंकी, उत्तरी कश्मीर में अल बदर का डिवीजनल कमांडर |
10. एजाज अहमद मलिक | हाल ही में कुपवाड़ा में हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर नियुक्त किया गया |
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: सेना के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
उल्लेखनीय है कि घाटी में इस वर्ष अब तक 102 आतंकवादी मारे गए हैं और माना जा रहा है कि लगभग 286 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं.