नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल और असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों को अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट कुछ खुफिया सूचनाओं के बाद जारी किया गया है. सूचनाओं में उग्र इस्लामिक संस्थाओं के हमला करने की ताक में होने की बात कही गई है.
अलर्ट जारी होने के पहले इस्लामिक स्टेट के समर्थन में एक टेलीग्राम बरामद किया गया. ये बंगाली भाषा में लिखा गया है. इसमें 'जल्द आतंकी हमले का वादा' किया गया है.
इस संबंध में बांग्लादेश के अधिकारियों ने भारत को सतर्क किया है. बंगाली में लिखे पोस्टर में 'Shigroi Asche Insallah' (God, willing, coming soon) का जिक्र किया गया है.
पोस्टर में एक अज्ञात समूह AI मुरसलत का लोगो लगा हुआ है. माना जा रहा है कि ये जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) का अरबी अनुवाद हो सकता है. बता दें कि हाल के दिनों में JMB ने बांग्लादेश में कई हमलों को अंजाम दिया है.
इस घटनाक्रम के संबंध में ईटीवी भारत ने रणनीतिक मामलों के जानकार सुबिमल भट्टाचार्य से बात की. उन्होंने कहा कि पोस्टर और टेलीग्राम में लिखे संदेश भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए चिंता का कारण हैं.