नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्रालय सोमवार से बलात्कार की घटनाओं, जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की नजरबंदी, मादक पदार्थों की तस्करी में फिल्म उद्योग की साठगांठ सहित संसद में उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार है.
संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और एक अक्टूबर तक चलेगा.
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि मंगलवार को मंत्रालय के विभिन्न विषयों पर प्रश्नों के उत्तर देने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय टिड्डी दल के कारण हुई क्षति, नागरिकता संशोधन अधिनियम, प्रवासियों की सुरक्षा, साइबर अपराधों में वृद्धि, सीमा पार से घुसपैठ जैसी अन्य समस्याओं के बारे में भी जवाब देगा.
कोरोना वायरस महामारी के कारण संसद में सत्र के लिए तैयारी चल रही है. परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं मास्क के साथ ही सांसदों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
पढ़ेंःपीएम मोदी बोले- कोरोना महामारी से बचाएगा सामाजिक दूरी का 'टीका'
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोकसभा में सोमवार को सुबह 9 बजे मिलने का आह्वान किया है. उच्च सदन राज्य सभा भी उसी दिन बैठक करेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सांसदों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की है.