नई दिल्ली :भारत और चीन सीमा तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने उत्तराखंड और सिक्किम में त्रिकोणीय-जंक्शन क्षेत्रों को लेकर इनपुट साझा किए हैं.
सिक्किम त्रिकोणीय जंक्शन क्षेत्र, जहां भारत, चीन और तिब्बत के क्षेत्र की सीमाएं मिलती हैं, एक महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है. विशेष रूप से ये निर्णय सीमा प्रबंधन, गृह मंत्रालय के सचिव, एसएसबी और आईटीबीपी के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान लिए गए थे.