मुंबई : केंद्र सरकार ने भीमा-कोरेगांव मामले की जांच राज्य सरकार की अनुमति के बिना राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. इस पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आपत्ति जताई है.
भीमा-कोरेगांव मामला : केंद्र सरकार ने NIA को सौंपी जांच, अनिल देशमुख ने जताई आपत्ति - एनआईए करेगा जांच
केंद्र सरकार ने भीमा-कोरेगांव मामले की जांच राज्य सरकार की अनुमति के बिना राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. इस पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आपत्ति जताई है.
अनिल देशमुख
बता दें कि एक जनवरी 2018 को महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में जातिगत हिंसा भड़की थी. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सुरेंद्र, गाडलिंग, सुधीर धावले, महेश राउत, रोमा विल्सन और सोमा सेन को भी आरोपी बनाया था.
Last Updated : Feb 18, 2020, 7:54 AM IST