दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - Shah tests negative for COVID 19

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दो अगस्त को कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गृह मंत्री शाह को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

By

Published : Aug 14, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी. फिलहाल वह कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे. दो अगस्त को कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गृह मंत्री शाह को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.'

अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं.'

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित अमित शाह मेदांता में भर्ती, राहुल गांधी ने की जल्द ठीक होने की कामना

Last Updated : Aug 14, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details