दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह पहुंचे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - शहीदों को श्रद्धांजलि

अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय का भी दौरा किया. पढ़ें पूरी खबर.......

अमित शाह ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि (सौ. ट्विटर)

By

Published : Jun 2, 2019, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. शाह करीब दस बजे चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे और उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद वह राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय भी गए.

देखें वीडियो.

शाह ने ट्वीट किया, 'मेरे गृहमंत्री बनने के बाद आज मैंने सबसे पहला सार्वजानिक कार्यक्रम 'नेशनल पुलिस मेमोरियल' पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का किया. 34,000 से ज्यादा पुलिस और सुरक्षा बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान से ही आज हमारा महान भारत सुरक्षित है.'

अमित शाह का ट्वीट.

राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा करने के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मैंने आज सुबह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया और केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने जीवन का बलिदान दिया है. मैं उनकी वीरता और साहस को सलाम करता हूं. एक कृतज्ञ राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनका ऋणी है.'

गौरतलब है कि दिल्ली के चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक उन पुलिसकर्मियों की याद में स्थापित किया गया है, जिन्होंने स्वतंत्र भारत में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्राण न्योछावर किए हैं.

इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शौर्य स्मारक गए थे. जहां उन्होंने राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details