दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोयला खदानों की नीलामी के फैसले से ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को लेकर वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखाई. यह ऐतिहासिक निर्णय प्रतिस्पर्धा और कोयला उत्पादन को बढ़ावा देकर भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Jun 18, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 41 कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह फैसला प्रतिस्पर्धा और कोयला उत्पादन को बढ़ावा देगा, जिससे भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा.

गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने आज आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को लेकर वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखाई. यह ऐतिहासिक निर्णय प्रतिस्पर्धा और कोयला उत्पादन को बढ़ावा देकर भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा.

शाह ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से 2.8 लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी और 33,000 करोड़ का निवेश होगा. इसके अलावा इस निर्णय से राज्य सरकारों के लिए 20,000 करोड़ का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होगा.

पढ़ें - प्रधानमंत्री ने 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की, कहा- ये आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा

बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत यानी भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा. आत्मनिर्भर भारत यानी भारत आयात पर खर्च होने वाली लाखों करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details