दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह की केजरीवाल और उप राज्यपाल के साथ बैठक, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने पर जोर - दिल्ली में कोरोन3ा

कोरोना से जुड़े मुद्दों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के वर्तमान हालात और सरकार की तैयारियों की समीक्षा हुई.

amit shah
अमित शाह

By

Published : Jun 21, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. लगातार तीसरे दिन संक्रमितों की संख्या तीन हजार तक पहुंची है, वहीं कुल आंकड़ा 59 हजार को पार कर चुका है. दिन-ब-दिन बिगड़ते हालात के मद्देनजर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है.

स्वास्थ्य मंत्री भी रहे मौजूद
इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार शाम महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उपराज्यपाल अनिल बैजल शामिल हुए. इनके अलावा, केंद्र और दिल्ली से जुड़े कई अधिकारी भी इस मीटिंग में मौजूद रहे. मीटिंग में वर्तमान समय के हालात और सरकार की तैयारियों की समीक्षा हुई.

बढ़ेगा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का दायरा
इसके अलावा, आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई. इस मीटिंग में फोकस इस पर रहा कि किस तरह कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए. बता दें कि दिल्ली में अभी रैपिड एंटीजन टेस्टिंग भी शुरू है. इसके जरिए दिल्ली के सभी कंटेंनमेंट जोन में बड़े स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और लगातार टेस्ट हो रहे हैं. इसका एक फायदा यह है कि इससे टेस्ट के तुरंत बाद रिपोर्ट आ जाती है और फिर संक्रमण के प्रसार की आशंका कम हो जाती है.

दुरुस्त होगी स्वास्थ्य व्यवस्था
मीटिंग में, आगामी दिनों में एंटीजन टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने की बात हुई. साथ ही ज्यादा प्रभावित इलाकों में मेडिकल सुविधाओं को दुरुस्त करने का भी फैसला हुआ. इसमें मुख्य तौर पर अब कोविड हॉस्पिटल्स के साथ-साथ कोविड केयर सेंटर भी शामिल हैं. गौरतलब है कि होम आइसोलेशन के नए नियामक अनुसार अब कोरोना मरीजों को पहले कोविड केयर सेंटर जाना होगा.

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details