नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मोबाइल आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन किया है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शाह के साथ मौजूद रहे.
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6746 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं
गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ तेजी से कदम उठा रही है.
इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर विकसित किए गए मोबाइल आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन किया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में कहर बनकर टूटा कोरोना, नवंबर में अब तक 1,759 की मौत
बता दें कि इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 8391 तक पहुंच गई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 40,212 हैं, जो कुल मामलों का लगभग 8 फीसद है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.81 लाख से अधिक है, जबकि कुल कोरोना केस 5.29 लाख से अधिक हो चुके हैं.