दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह स्वस्थ हुए, एम्स से मिली छुट्टी - Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज एम्स से उन्हें छुट्टी मिल गई. कोविड के संक्रमण से ठीक होने के बाद फिर से उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा था.

Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Aug 31, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 10:23 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई है. कोविड के संक्रण के बाद इलाज के लिए वे अस्पताल में भर्ती हुए थे.

सोमवार की सुबह गृहमंत्री पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वो कोरोना वायरस के संपर्क में आए थे, जिसके बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था. हालांकि, कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कुछ परेशानियां आ रही थीं, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा था.

पढ़ें: विद्यार्थियों का बहुमूल्य वर्ष खराब नहीं होने देगी सरकार : निशंक

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. उसके पिछले 3-4 दिनों से वह थकान और बदन दर्द की शिकायत कर रहे थे. इसके पहले 2 अगस्त को यह जानकारी आई थी कि अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

Last Updated : Aug 31, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details