नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को असम-मिजोरम सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. इस मामले पर मुख्यमंत्री सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है.
सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ दोनों राज्यों के लोगों के बीच एक हिंसक झड़प के बाद हुई स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद गृहमंत्री शाह ने सोनोवाल को मामला सुलझाने का आश्वासन दिया.
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों को तुरंत मामला सुलझाने के निर्देश दिए हैं.
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से असम और मिजोरम के मुख्य सचिव से मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. सूत्रों के अनुसार गृह सचिव ने दोनों राज्यों के सचिव को पूरी सावधानी के साथ लॉ और ऑर्डर बनाए रखने के लिए निर्देश दिया.