दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हम दिल्ली को दुनिया की सबसे 'खूबसूरत' राजधानी बना देंगे: शाह - शाहीन बाग के साथ आप

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख अब अपने मुहाने पर है. सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार को और धार दे दिया है. इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह कमान संभाले हुए है. आज अमित शाह ने दिल्ली में चुनावी सभा किया. इस दौरान गृह मंत्री ने दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

home minister amit shah addresses a public meeting in Delhi
गृहमंत्री अमित शाह कमान

By

Published : Jan 31, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और ऐसे में सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में चुनावी सभा संबोधित किया. पीतमपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर नरेन्द्र मोदी जी की भाजपा पार्टी है, जो देश को देश की सुरक्षा के लिए समर्पित और संकल्पित है. दूसरी ओर ये कांग्रेस और 'आप' पार्टी हैं जो कहती है हम शाहीन बाग के साथ हैं.

शाह ने कहा 'मैं आपसे एक ही वादा करना चाहता हूं कि हम भाजपा वाले जो कहते हैं वही करते हैं, क्योकि 'मोदी है तो मुमकिन है'. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एक बार यहां भाजपा की सरकार बना दो, पांच साल के अंदर हम दिल्ली को दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी बना देंगे.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में चुनावी सभा संबोधित किया

उन्होंने सभी विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस, आप, कम्युनिस्ट, सपा, बसपा और ममता दीदी सभी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं. ये इसलिए 370 नहीं हटा पाए क्योंकि ये अपने वोटबैंक की राजनीति करते हैं.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल करने हुए शाह ने कहा, 'केजरीवाल आज कहते हैं कि भाजपा पाकिस्तानियों को नागरिकता देती है. मैं केजरीवाल को बताना चाहता हूं कि ये दिल्ली 30% पाकिस्तान से आये हुए पंजाबी, सिख और हिन्दुओं की है. ये लोग पाकिस्तानी नहीं बल्कि हमारे भाई-बहन हैं.'

बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होना है. भाजपा, आप और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला इस चुनाव में देखा जा रहा है. हालांकि इस चुनाव में शाहीन बाग विरोध-प्रदर्शन को भी बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details