बेलगावी : महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री मुशर्रफ हसन ने कर्नाटक पर भाषाई आधार पर उत्तेजना पैदा करने का आरोप लगाया है.
हसन से जब इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि कर्नाटक लगातार दो राज्यों के बीच में उत्तेजना पैदा किया जा रहा है.
बेलगावी : महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री मुशर्रफ हसन ने कर्नाटक पर भाषाई आधार पर उत्तेजना पैदा करने का आरोप लगाया है.
हसन से जब इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि कर्नाटक लगातार दो राज्यों के बीच में उत्तेजना पैदा किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कन्नड संस्था ने शिव सेना और एनसीपी के विधायकों को संबारा एयरपोर्ट पर प्रवेश करने पर बैन लगाने की मांग की थी. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि क्या कर्नाटक के राजनेताओं को महाराष्ट्र में यात्रा नहीं करना है.
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई तो हमारे देश की वित्तिय राजधानी है, जहां सब को जरुरत पड़ती रहती है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सराकर से मांग की के ऐसे भड़काउ बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाए.
आपको बतादें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है. मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.