बांजुल (गाम्बिया): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गाम्बिया के अपने समकक्ष एडम बैरो के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान भारत ने बुधवार को अफ्रीकी देश को कौशल विकास और कुटीर उद्योग परियोजनाओं में सहयोग के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर की सहायता की.
तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को यहां पहुंचे कोविंद ने गाम्बिया के राष्ट्रपति को उनके देश के साथ भारत के पारंपरिक संबंधों को बढ़ाने में उनकी प्रतिबद्धता और उसके विकास में योगदान से अवगत कराया.
यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की गाम्बिया की पहली यात्रा है.
गाम्बिया में भारत का दूतावास नहीं है. हालांकि भारत ने अफ्रीका में 18 नए दूतावास खोलने का फैसला किया, जिनमें से सात पश्चिमी अफ्रीका में हैं.
भारत और गाम्बिया ने औषधि और होम्योपैथी की पारंपरिक प्रणालियों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
बातचीत के बाद राष्ट्रपति ने मीडिया से कहा, 'दो प्राचीन समाज होने के नाते दोनों देशों के पास आयुर्वेद के क्षेत्रों और पारंपरिक स्वास्थ्य प्रणालियों के अन्य रूपों में दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है.'