नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में कार्यक्रम कर रही है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरूआत की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं देश भर के करोड़ों कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूँ कि गांधी 150 हम सब के लिए संकल्प का वर्ष बने, गांधी 150 राष्ट्र को एक मक़ाम आगे ले जाने का वर्ष बने.
शाह ने कहा कि आज गांधी जयंती के दिन पूरा देश कृतज्ञ भाव के साथ उस महामानव को श्रद्धांजलि दे रहा है, जिसने ने केवल देश के आगे जाने का रास्ता प्रशस्त किया, जिसने सत्य और अहिंसा के रास्ते को फिर एक बार दुनिया के सामने रखा, इसके साथ ही भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई.
महात्मा गांधी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने न केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय मुल्यों को नई पहचान दी. सत्याग्रह के माध्यम से अंग्रेजों को उस अदने से आदमी ने झुकने के लिए मजबूर कर दिया.
अमित शाह ने कहा कि दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने जल शक्ति मंत्रालय बनाया. जल संचय करना, जल के बचाव करने के लिए जनता में जागरूकता लाना ये काम मोदी जी ने अपने हाथ में लिया है. इसी का परिणाम है कि आज देश में लाखों तालाब पानी से भरे हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदूषण मुक्त स्वच्छ भारत के निर्माण में पीएम मोदी की अगुवाई में हम आगे बढ़ेंगे.