दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानव इतिहास के लिए खास है तीन नवंबर, जानें आज की अहम घटनाएं - 3 November independence day of Colombia

तीन नवंबर इतिहास के पन्नों में खास दिन है. आज के ही दिन सोवियत संघ ने पहले जीव को अंतरिक्ष में भेजा. इसके साथ ही आज के ही दिन मुगल वंश के शासक औरंगजेब का जन्म हुआ था.इसी दिन नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का भी जन्मदिन हुआ था.  आइए जानते हैं आज का इतिहास...

अमर्त्य सेन, हामिद करजई, अतंरिक्ष यान औैर बिल क्लिंटन

By

Published : Nov 3, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 9:58 AM IST

नई दिल्ली: सभ्यता की शुरुआत से ही इंसान की जिज्ञासा ने उसे नए नए अविष्कार करने के लिए प्रेरित किया. अपनी जरूरत की चीजें ईजाद करने के बाद इंसान ने आसमान को छूने के लिए हवाई जहाज का अविष्कार किया और फिर अंतरिक्ष की अनंत गहराइयां नापने के प्रयास में अंतरिक्ष यान बना डाला.

इनसान यहीं नहीं रूका और अब उसे यह देखना था कि आखिर अंतरिक्ष में क्या है? मानव रहित अंतरिक्ष यान तो वह भेज चुका था लेकिन इनसान को वहां भेजने का जोखिम उठाने से पहले जीवित प्राणी के रूप में एक कुत्ते को अंतरिक्ष में भेजने का फैसला किया गया. तत्कालीन सोवियत संघ ने तीन नवंबर 1957 को लाइका नाम के कुत्‍ते को अंतरिक्ष में भेजा जो नीले आसमान के पार गया पहला जीवित प्राणी था. इस प्रयोग के सफल होने के बाद इंसान के अंतरिक्ष में जाने का रास्ता बना.

देश दुनिया के इतिहास में तीन नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1618 : छठे मुगल बादशाह औरंगजेब का जन्म. उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप पर आधी सदी से भी ज्यादा समय तक शासन किया. अपने समय के सबसे धनी और शक्तिशाली शासक औरंगजेब के शासन में मुगल साम्राज्य अपने विस्तार के चरमोत्कर्ष पर पहुंचा.

1903 : पनामा ने कोलंबिया से आजादी का ऐलान किया.

1906 : भारतीय सिनेमा और रंगमंच के सशक्त अदाकार पृथ्वीराज कपूर का जन्म. अपने अभिनय और बुलंद आवाज से उन्होंने कई किरदारों को अमर बना दिया. इनमें 'अलैक्जैंडर द ग्रेट' और 'मुगले आजम' का जिक्र खास तौर से किया जा सकता है.

1911: लुई शेवरले और विलियम सी डुरंट ने डेट्रॉयट में शेवरले मोटर कार कंपनी की शुरुआत की.

1933 : अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से नवाजे गए अमर्त्य सेन का जन्मदिन. उन्होंने कल्याणकारी अर्थव्यवस्था और सामाजिक चयन का सिद्धांत देकर समाज के निर्धनतम सदस्यों की समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया.

1957: सोवियत संघ ने लाइका नाम के कुत्‍ते को अंतरिक्ष में भेजा. अंतरिक्ष यान में सवार होकर आसमान के पार पहुंचा वह पहला जीवित प्राणी था.

1992 : राष्ट्रपति एच डब्ल्यू बुश को हराकर डेमोक्रेट बिल क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बने.

2004 : अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए पहले चुनाव में हामिद करजई को विजेता घोषित किया गया.

पढ़ें :वाम मोर्चा कार्यकाल में भूमि सुधार हुआ, लेकिन उद्योग हुआ बर्बाद : अमर्त्य सेन

2014 : आतंकवादियों के हमले में 11 सितंबर 2001 को तबाह हुए न्यूयार्क सिटी के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह बने नये परिसर को खोला गया.

Last Updated : Nov 3, 2019, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details