नई दिल्ली: सभ्यता की शुरुआत से ही इंसान की जिज्ञासा ने उसे नए नए अविष्कार करने के लिए प्रेरित किया. अपनी जरूरत की चीजें ईजाद करने के बाद इंसान ने आसमान को छूने के लिए हवाई जहाज का अविष्कार किया और फिर अंतरिक्ष की अनंत गहराइयां नापने के प्रयास में अंतरिक्ष यान बना डाला.
इनसान यहीं नहीं रूका और अब उसे यह देखना था कि आखिर अंतरिक्ष में क्या है? मानव रहित अंतरिक्ष यान तो वह भेज चुका था लेकिन इनसान को वहां भेजने का जोखिम उठाने से पहले जीवित प्राणी के रूप में एक कुत्ते को अंतरिक्ष में भेजने का फैसला किया गया. तत्कालीन सोवियत संघ ने तीन नवंबर 1957 को लाइका नाम के कुत्ते को अंतरिक्ष में भेजा जो नीले आसमान के पार गया पहला जीवित प्राणी था. इस प्रयोग के सफल होने के बाद इंसान के अंतरिक्ष में जाने का रास्ता बना.
देश दुनिया के इतिहास में तीन नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1618 : छठे मुगल बादशाह औरंगजेब का जन्म. उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप पर आधी सदी से भी ज्यादा समय तक शासन किया. अपने समय के सबसे धनी और शक्तिशाली शासक औरंगजेब के शासन में मुगल साम्राज्य अपने विस्तार के चरमोत्कर्ष पर पहुंचा.
1903 : पनामा ने कोलंबिया से आजादी का ऐलान किया.
1906 : भारतीय सिनेमा और रंगमंच के सशक्त अदाकार पृथ्वीराज कपूर का जन्म. अपने अभिनय और बुलंद आवाज से उन्होंने कई किरदारों को अमर बना दिया. इनमें 'अलैक्जैंडर द ग्रेट' और 'मुगले आजम' का जिक्र खास तौर से किया जा सकता है.