दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक जनवरी : जब 213 यात्रियों के साथ समुद्र में समा गया था एयर इंडिया का विमान

एक जनवरी का दिन कहने को तो साल का पहला दिन है, लेकिन 1 जनवरी के दिन इतिहास में कई घटनाएं भी दर्ज हैं. आज के ही दिन सम्राट अशोक नाम का बोइंग 747 विमान मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानें आज के दिन की प्रमुक घटनाएंं.

आज का इतिहास
आज का इतिहास

By

Published : Jan 1, 2021, 5:06 PM IST

नई दिल्‍ली : नए साल में जश्न का माहौल होता है, लेकिन इतिहास में साल के पहले दिन एक दुखद घटना भी दर्ज है. वर्ष 1978 में एयर इंडिया का एक विमान आज ही के दिन 213 यात्रियों के साथ समुद्र में समा गया था.

सम्राट अशोक नाम का यह बोइंग 747 विमान बंबई (अब मुंबई) के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद ही किसी यांत्रिक खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार लोगों में 190 यात्री और चालक दल के 23 सदस्य थे. घटना के फौरन बाद यह आशंका जताई गई कि यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है, लेकिन समुद्र से मिले विमान के मलबे की जांच से यह सिद्ध हो गया कि यह एक हादसा था.

देश दुनिया के इतिहास में दर्ज साल के पहले दिन की घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा

1664: शिवाजी महाराज ने सूरत अभियान की शुरुआत की.

1804: हैती ने फ्रांस से अपनी आजादी का ऐलान किया.

1862: भारतीय दंड संहिता और अपराध प्रक्रिया संहिता को लागू किया गया. इसे 6 अक्तूबर 1860 को मंजूरी दी गई थी.

1880: मनीआर्डर प्रणाली की शुरुआत.

1925: अमेरिका के टेलीफोन और टेलीग्राफ की शोध शाखा के रूप में ‘बेल लेबोरेटरीज' की स्थापना.

1948: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की शिकायत की कि वह कश्मीर घाटी में हमलावरों को भेज रहा है.

1959: फिदेल कास्रो के नेतृत्व में बागी लड़ाकों ने क्यूबा के तानाशाह फ्लुजेंसियो बतिस्ता का तख्ता पलट दिया और उसे वहां से भागना पड़ा.

1978: एयर इंडिया का विमान दुर्घटनग्रस्त होकर समुद्र में गिरा.

1984: छोटे से संपन्न एशियाई देश ब्रुनेई ने ब्रिटेन से आजादी का ऐलान किया. अपने तेल और प्राकृतिक गैस भंडार के चलते दो लाख की आबादी वाला यह देश हर वर्ष अरबों डॉलर कमाता है और पूरे एशिया में इसकी प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है.

1992: नये साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते हुए बम्बई :अब मुंबई: में जहरीली शराब पीने से कम से कम 91 लोगों मौत हो गई.

2011: ओपरा विनफ्रे नेटवर्क की शुरुआत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details