नई दिल्ली : 28 जनवरी का दिन दो बड़ी घटनाओं के गवाह के तौर पर इतिहास में दर्ज है. 28 जनवरी 1986 को अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. फ्लोरिडा से उड़ान भरने के 73 सेकंड के भीतर इसमें विस्फोट हो गया और इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई. मरने वालों में एक शिक्षक भी था, जिसका चयन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले असैन्य नागरिक के तौर पर किया गया था.
इतिहास 28 जनवरी : अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त, सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत - nasa space shuttle disaster
यह दिन अपने अंदर अंतरिक्ष से जुड़ी सबसे दर्दनाक घटनाओं को समेटे हुए है. इसी दिन अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुनियाभर में इस दिन कई अन्य बड़ी घटनाएं हुईं थीं. उनके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
दूसरी बड़ी घटना 28 जनवरी 1998 की है जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को टाडा की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई. 1991 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान मई में तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में एक बम हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.
देश दुनिया के इतिहास में 28 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1813 : ब्रिटेन के मशहूर लेखक जेन आस्टन के रोमांटिक उपन्यास 'प्राइड एंड प्रेजुडिस' किताब का पहली बार प्रकाशन हुआ. इसे अंग्रेजी साहित्य की सबसे अधिक चर्चित रचनाओं में गिना जाता है.
1835 : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की शुरूआत.
1865 : लाला लाजपत राय का जन्म.
1898 : सिस्टर निवेदिता का भारत आगमन.
1900 : जरनल के. एम. करिअप्पा का जन्म, जो देश के पहले गवर्नर बने.
1933 : चौधरी रहमत अली ख़ाँ ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए 'पाकिस्तान' नाम सुझाया.
1961 : घड़ी बनाने वाली कंपनी एचएमटी की पहली फैक्टरी की बेंगलूर में आधारशिला रखी गई.
1980 : देश के सबसे बड़े मालवाहक पोत 'रानी पदमिनी' का जलावतरण.
1986 : अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त. सभी सात अंतरिक्षयात्रियों की मौत.
1998 : टाडा अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश में शामिल 26 अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाई.
2002 : खराब मौसम के कारण एक्वाडोर का एक विमान नेवादो डी कंबेल ज्वालामुखी की ढलान पर गिरा. विमान में सवार सभी 92 लोगों की मौत.