दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौ मार्च का इतिहास : कई महान हस्तियों का जन्मदिन, एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना

नौ मार्च को भारत के अनुभवी राजयनयिक शशि थरूर और प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का जन्म हुआ. वहीं इसी दिन सोवियत पायलट और अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन का भी जन्म हुआ. जानें आज के इतिहास में और क्या कुछ है खास...

By

Published : Mar 9, 2020, 12:08 AM IST

नौ मार्च का इतिहास
डिजाइन इमेज

नई दिल्ली : साल के तीसरे महीने का यह नौवां दिन कई घटनाओं के साथ ही कुछ प्रमुख हस्तियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास में दर्ज है. विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय पक्ष को पूरी मजबूती से रखने वाले देश के अनुभवी राजनयिक शशि थरूर 1956 में नौ मार्च को लंदन में पैदा हुए थे और देश के प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का जन्म भी नौ मार्च को ही हुआ था.

इस दिन के इतिहास में एक प्यारी सी घटना भी दर्ज है. दरअसल 1959 में नौ मार्च के दिन दुनियाभर में बच्चियों की पसंदीदा बार्बी डॉल को न्यूयार्क के अमेरिकन टॉय फेयर में पहली बार पेश किया गया था.

देश दुनिया के इतिहास में नौ मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-

  • 1864 : प्रख्यात मराठी लेखक हरि नारायण आप्टे का जन्म.
  • 1934 : सोवियत पायलट और अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन का जन्‍म.
  • 1948 : एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना.
  • 1951 : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का जन्म.
  • 1956 : भारत के प्रसिद्ध राजनयिक शशि थरूर का इंग्लैंड के लंदन में जन्म.
  • 1959 : दुनियाभर में बच्चियों की पसंदीदा बार्बी डॉल को न्यूयार्क में अमेरिकन टॉय फेयर में पहली बार पेश किया गया.
  • 1967: सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन की पुत्री स्वेतलाना ने देश छोड़ा और नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास पहुंचकर राजनीतिक शरण मांगी.
  • 1973 : उत्तरी आयरलैंड की जनता ने देश में हुए एक जनमत संग्रह में ब्रिटेन के साथ रहने के पक्ष में वोट डाला था. लगभग 57 प्रतिशत मतदाताओं ने ब्रिटेन के साथ रहने का समर्थन किया.
  • 1986 : सेटेलाइट आधारित पहला टेलीफोन संपर्क नेटवर्क औपचारिक रूप से शुरू किया गया.
  • 1999 : ब्रिटेन में भारतीय मूल के दिग्गज उद्योगपति स्वराज पॉल को सेंट्रल बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की.
  • 2004 : पाकिस्तान ने 2000 किमी. की मारक क्षमता वाले सतह तक मार करने वाले 'शाहीन-2' (हत्फ-6) प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details