दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आठ फरवरी : दुनिया के पहले इलेक्ट्रानिक शेयर बाजार नैस्डैक की शुरुआत - स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र

8 फरवरी के दिन दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नैस्डैक (NASDAQ) की शुरुआत हुई. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर करीब पांच दशकों से नैस्डैक वित्तीय बाजार का केन्द्र बना हुआ है.

history of 8 february
history of 8 february

By

Published : Feb 8, 2021, 6:49 AM IST

नई दिल्ली :यदि इतिहास के पन्नों को पलटते हुए आठ फरवरी की तारीख पर जाएं तो पायेंगे कि यही वह दिन है, जब अमेरिका में दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नैस्डैक की शुरुआत हुई. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में करीब पांच दशक से नैस्डैक वित्तीय बाजार का केन्द्र बना हुआ है.

नैस्डैक शुरू होने से पहले शेयर बाजार में निवेश के लिए ओवर द काउंटर तरीका चलता था. इसी इंडेक्स ने उभरती हुई कंपनियों में निवेश के लिए आईपीओ का प्रचलन भी शुरू किया. नैस्डैक का मकसद ऐसे बाजार का निर्माण था, जहां निवेशक शेयरों को तेज और पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर की मदद से खरीद बेच सकें. नैस्डैक दुनिया भर के लिए शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदने और बेचने का एक वैश्विक बाजार बना.

देश दुनिया के इतिहास में आठ फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटना

  • 1705 : औरंगजेब ने अपना अंतिम सैनिक अभियान चलाया.
  • 1785 : वॉरेन हेस्टिंग्स भारत से रवाना.
  • 1872: अंडमान में कालापानी की सजा काट रहे शेर अली ने सेल्यूलर जेल में भारत के वाइसराय लार्ड मेयो पर हमला करके उनकी हत्या की.
  • 1897 : जाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्म. वह देश के तीसरे राष्ट्रपति बने.
  • 1941 : गजलों को सरल शब्दों और सुरीले संगीत के साथ अपनी मखमली आवाज से सजाने वाले जगजीत सिंह का जन्‍म.
  • 1943: स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से एक नौका के जरिये जापान रवाना.
  • 1971: दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नैस्डैक की शुरुआत. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर करीब पांच दशकों से नैस्डैक वित्तीय बाजार का केन्द्र बना हुआ है.
  • 1986: दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरु.
  • 1994: भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली का सर्वाधिक विकेट का विश्व रिकार्ड तोड़ा.
  • 2005: इजराइल और फ़िलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति.
  • 2007 : भूटान नरेश पहली बार भारत यात्रा पर आए
  • 2008 : अमेरिका का अंतरिक्ष यान अटलांटिस फ़्लोरिडा के केनवाल से अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना .
  • 2009 : हज़ारों पूर्व सैनिकों ने सरकार की बेरुखी से क्षुब्ध होकर अपने पदक राष्ट्रपति को लौटाए.
  • 2010 : श्रीनगर के पास खिलनमर्ग क्षेत्र में हिमस्खलन होने से सेना के जवान बर्फ के नीचे दब गए. 11 सैनिकों की मौत
  • 2014 : सऊदी अरब के मदीना शहर में एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत जबकि 130 लोग घायल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details