नई दिल्ली : कुछ लोग अपने कारनामों से इतिहास में जगह बनाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जिनकी उपलब्धियों से इतिहास की दिशा बदल जाती है. दुनियाभर में कंप्यूटर और मोबाइल फोन के क्षेत्र में क्रांति के अग्रदूत माने जाने वाले एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स एक ऐसे ही व्यक्ति थे, जिन्होंने आसमान की बुलंदियां हासिल कीं और अपने दृढ़निश्चय और नवाचार से अपने उत्पादों के जरिए बाजार को एक नई दिशा दी. 5 अक्टूबर 2011 की तारीख उस महान विभूति की पुण्यतिथि के रूप में इतिहास में दर्ज है.
देश दुनिया के इतिहास में पांच अक्टूबर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :-
1676 : ब्रिटिश हुकुमत ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दो तरह के सिक्के ढालने की इजाजत दी. बम्बई में ढाली गई यह मुद्रा रुपया और पैसा कहलाई.
1805 : लार्ड कार्नवालिस का गाजीपुर में निधन.
1813 : थेम्स की लड़ाई : जो अब कनाडा का ओंटारियो है में अमेरिका के सैनिकों ने ब्रिटिश सेना को मात दी. ब्रिटिश सेना में तकरीबन 1000 भारतीय सैनिक थे.
1864: कलकत्ता (अब कोलकाता) में आए प्रलयकारी भूकंप में शहर का बड़ा हिस्सा तबाह. हादसे में तकरीबन 60 हजार लोगों की मौत हुई.