दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29 नवंबर 2008 : आतंक की काली छाया से आज के दिन ही मुक्त हुई थी मुंबई - 26 नवंबर 2008 की रात को महानगर

आज का दिन इतिहास में अहम महत्व रखता है. आतंकियों ने 26 नवंबर 2008 की रात को महानगरी मुंबई में कई जगह हमले किए और कई विदेशियों सहित बहुत से लोगों को बंधक बना लिया. इस दौरान 150 से ज्यादा लोग मारे गये थे और 29 नवंबर, 2008 को आखिरकार मुंबई पर आतंकवादी हमले की काली छाया हटी. जानें 29 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा ...

history-of-29-november
29 नवंबर आतंकवादी हमले के स्याह पाश से छूटी मुंबई

By

Published : Nov 29, 2019, 4:20 PM IST

नयी दिल्ली : देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई पर आतंकवादी हमले की काली छाया आखिरकार 29 नवंबर, 2008 को उस समय हटी, जब एनएसजी कमांडो दस्ते ने ताज होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराया और 58 घंटे से आतंकी पाश में बंधी मुंबई को राहत मिली.

आतंकियों ने 26 नवंबर 2008 की रात को महानगर में कई जगह हमले किए और कई विदेशियों सहित बहुत से लोगों को बंधक बना लिया. इस दौरान 150 से ज्यादा लोग मारे गये थे.

तीन दिन तक जैसे पूरे देश में आतंक का अंधेरा छाया रहा और देश के कई जांबाज सपूतों ने अपनी जान पर खेलकर इस अंधेरे का खात्मा किया. सेना, मरीन कमांडो और एनएसजी कमांडो की कोशिशों से हमलावर आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया और एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया, जिसे बाद में फांसी की सजा दी गई.

पढ़ें : 26/11 मुंबई हमला: दिल्ली सरकार ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

देश दुनिया के इतिहास में 29 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1947 : फलस्तीन के बंटवारे के लिए संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्ताव पारित किया, हालांकि इसे लागू नहीं किया गया.
  • 1949 - पूर्वी जर्मनी में यूरेनियम की खदान में भीषण विस्फोट से 3700 लोगों की मौत.
  • 1961 : दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री रूस के यूरी गैगरिन भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे.
  • 1963 : कनाडा एयरलाइंस के एक विमान के उड़ान भरने के तत्काल बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से 118 लोगों की मौत.
  • 1997 : उपग्रह के माध्यम से दुनियाभर में प्रसारित किए गए एक "अनोखे विवाह’’ के लिए 28,000 जोड़े वाशिंगटन डीसी के आरएफके स्टेडियम में एकत्र हुए.
  • 1975 : ब्रिटेन के मोटर रेसिंग के महानतम ड्राइवर ग्राहम हिल दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में एक विमान दुर्घटना में मारे गए.
  • 1993 : आधुनिक भारत को अपने औद्योगिक कौशल से समृद्ध बनाने वाले उद्योगपतियों में शुमार जेआरडी टाटा का निधन.
  • 1999 - महाराष्ट्र के नारायण गांव में विश्व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप खुला.
  • 2006 - पाकिस्तान ने मध्यम दूरी वाले प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया. इसे हत्फ-4 का नाम दिया गया और शाहीन-। भी कहा गया.
  • 2007 - जनरल अशरफ़ परवेज कियानी ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की कमान सम्भाली.
  • 2008 : 58 घंटे के अभियान के बाद मुंबई को आतंकवादियों से मुक्त कराया गया.
  • 2012 : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फलस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक का दर्जा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details