दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29 जनवरी का इतिहास : जब भारत की पहली जंबो ट्रेन रवाना हुई... - 29 जनवरी का इतिहास

इतिहास लगातार अपनी इबारत लिखता ही रहता है. कभी इसमें अच्छी घटनाएं शामिल होती हैं तो कभी कुछ दुखद घटनाएं भी इसकी साक्षी होती हैं. इतिहास के पन्नों में 29 जनवरी का दिन कफी अहमियत रखता है. ये दिन भारत के आसियान के क्षेत्रीय सहयोगी बनने के साथ भारत में पहली जंबो ट्रेन के सरपट दौड़ने का भी गवाह है. जानें इस दिन में और क्या है खास...

history of 29 january
भारत की पहली जंबो ट्रेन

By

Published : Jan 29, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:12 AM IST

नई दिल्ली : देश और विश्व में 29 जनवरी का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इस दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया था. इसी दिन भारत दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) का क्षेत्रीय सहयोगी बना था.

देश-दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :-

1528 : भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को पराजित कर चंदेरी के किले पर कब्जा जमाया.

1780 : जेम्स अगस्टस ने भारत का पहला अखबार हिकी'ज बंगाल गजट अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया.

1916 : प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी ने फ्रांस पर पहली बार हमला किया.

1939 : रामकृष्ण मिशन इंस्टिट्यूट ऑफ कल्चर की स्थापना.

1942 : जर्मनी और इटली के सैनिकों ने लीबिया के बेनगाजी पर कब्जा किया.

1949 : ब्रिटेन ने इजराइल को मान्यता दी.

1953 : संगीत नाटक अकादमी की स्थापना.

1970 : निशानेबाजी में ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म.

1979 : भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया.

1989 : सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया.

1992 : भारत आसियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना.

ये भी पढ़ें :इतिहास 28 जनवरी : अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त, सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details