दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 फरवरी : एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स का जन्म - history of 24 february

अपनी मिनी बस और दोस्त का कुछ सामान बेचकर एक गैराज में अपने दो दोस्तों के साथ कंपनी शुरू करने वाले जॉब्स ने कंप्यूटर से लेकर मोबाइल फोन तक का निर्माण शुरू किया और इन दोनों उत्पाद को देखने का पूरी दुनिया का नजरिया बदलकर रख दिया. 24 फरवरी का दिन स्टीव जॉब्स के जन्म के अलावा कई अन्य घटनाओं का भी साक्षी रहा है. जानें 24 फरवरी का इतिहास

history of 24 february
24 फरवरी का इतिहास

By

Published : Feb 24, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:32 AM IST

नई दिल्ली : इतिहास में 24 फरवरी की तारीख स्टीव जॉब्स के जन्मदिन के रूप में दर्ज है और जिन्होंने एप्पल के सह संस्थापक के तौर पर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. जॉब्स के बारे में एक खास बात यह है कि उन्होंने पोर्टलैंड, ओरेगोन में रीड कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 1974 में एक कंपनी में वीडियो गेम डिजाइनर के तौर पर नौकरी शुरू की और पैसा जमा करना शुरू किया ताकि भारत जाकर बौद्ध धर्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें.

देश दुनिया के इतिहास में 24 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

  • 1483 : भारत के पहले मुगल बादशाह बाबर का जन्म जिसका पूरा नाम जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर था.
  • 1739 : ईरान के नादिर शाह की हमलावर फौजों ने भारत के मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की फौज को करनाल की लड़ाई में मात दी.
  • 1942 : नाजी नेताओं के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए वॉयस ऑफ अमेरिका ने जर्मन में अपना पहला प्रसारण किया.
  • 1948 : दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का जन्म.
  • 1961 : मद्रास की सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने का फैसला किया.
  • 1981: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी का बकिंघम पैलेस की ओर से औपचारिक ऐलान किया गया. विवाह इसी साल 29 जुलाई को हुआ.
  • 1983 : असम में तीन सप्ताह की जातीय और राजनीतिक हिंसा में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत.
  • 2002 : कनाडा ने पुरुषों की आइस हॉकी स्पर्धा में 50 वर्ष बाद पहला स्वर्ण पदक जीता. कनाडा को आइस हॉकी का जनक माना जाता है. देश की महिला टीम ने इससे तीन दिन पहले ही स्वर्ण पदक जीता था.
  • 2010 : सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया. उन्होंने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में यह शानदार उपलब्धि हासिल की और नाबाद रहते हुए 200 रन बनाए.
Last Updated : Mar 2, 2020, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details