दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

23 मई का इतिहास : चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया - china acquire tibet

साल के 365 दिन इतिहास में किसी न किसी घटना के साथ दर्ज हैं. साल के पांचवें महीने का 23वां दिन तिब्बत पर चीन के औपचारिक कब्जे के दिन के रूप में इतिहास में दर्ज है. आइए, जानते हैं क्या हैं देश-दुनिया के इतिहास में 23 मई को घटित घटनाएं....

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 23, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : साल के 365 दिन इतिहास में किसी न किसी घटना के साथ दर्ज हैं. साल के पांचवें महीने का 23वां दिन तिब्बत पर चीन के औपचारिक कब्जे के दिन के रूप में इतिहास में दर्ज है. चीन के इस कदम का तिब्बत और दुनिया के कई देशों में जमकर विरोध हुआ. दलाई लामा के प्रयासों से इस देश में स्वतंत्रता की अलख जगी और पिछले कई दशकों से देश की आजादी हासिल करने की जद्दोजहद अब भी जारी है.

देश-दुनिया के इतिहास में 23 मई की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1844 : बहाई सम्प्रदाय के महत्वपूर्ण धार्मिक व्यक्ति सैयद अली मुहम्मद शीराजी ने 24 साल की उम्र में ईरान में अवतार होने का दावा किया. देश की सरकार ने उन्हें मौत की सजा दी.

1848 : अमेरिका के राइट बंधुओं से भी पहले ग्लाइडर बनाकर इंसान को पहली बार उड़ना सिखाने वाले ओटो लिलिएनथाल का जन्म.

1919 : जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी का जन्म.

1945 : जर्मन तानाशाह हिटलर की यहूदी विरोधी खुफिया सेवा के प्रमुख हेनरिख हिमलर ने अंतरराष्ट्रीय संयुक्त सेनाओं की हिरासत में आत्महत्या की.

1951 : चीन ने एक स्वायत्त क्षेत्र के रूप में तिब्बत पर कब्जा कर लिया.

1977 : उत्तरी मलूका मूल के चरमपंथियों ने उत्तरी हालैंड के एक प्राथमिक स्कूल और एक ट्रेन में घुसकर बहुत से लोगों को बंधक बना लिया. कमांडो कार्रवाई के जरिए इस संकट को सुलझाने में 20 दिन का समय लगा.

पढ़ें-ज्योति ने ईटीवी भारत को बताई अपनी ख्वाहिश, सीएम को बोलीं 'थैंक्यू'

1986 : अमेरिका और पश्चिम यूरोपीय देशों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारी प्रतिबंधों के प्रस्ताव पर वीटो किया.

1994 : सऊदी अरब में भगदड़ से 270 तीर्थयात्रियों की मौत.

2004 : बांग्लादेश में तूफान के कारण मेघना नदी में नाव डूबने से 250 लोगों की मौत.

2008 : भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया.

2009 : भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति 'रोह मू ह्यून' ने अपने घर के नजदीक पहाडियों से छलांग लगाकर आत्महत्या की.

2010 : उच्चतम न्यायालय ने बिना विवाह किए महिला और पुरुष के एक साथ रहने को अपराध की श्रेणी से बाहर किया.

2014 : रूस और चीन ने सीरिया में युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details