नई दिल्ली : 12 साल पहले आज ही के दिन प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थी. 19 दिसंबर 1934 को जन्मीं प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 2007-2012 तक देश की 12वीं राष्ट्रपति रहीं. वह 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहीं और 25 जुलाई 2007 को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई.
देश-दुनिया के इतिहास में 21 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:
1883 : कोलकाता में भारत के पहले सार्वजनिक थिएटर की शुरुआत हुई.
1884 : लॉर्डस के मैदान पर पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया.
1888 : ब्रिटेन के आविष्कारक डनलप ने टायर और टयूब तैयार किए.
1904 : रूस में 4607 किलोमीटर लंबी ट्रांस साइबेरियन रेल लाइन का काम पूरा हुआ.
1940 : सोवियत संघ ने एस्टोनिया लातविया और लिथुआनिया पर कब्जा किया.