नई दिल्ली : डॉ. भीमराव अंबेडकर ने आज ही के दिन 20 जुलाई 1924 को मुंबई में बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य सामाजिक और राजनैतिक दृष्टि से पिछड़े भारतीयों को समाज में बराबरी का हक दिलाना था. बहिष्कृत हितकारिणी सभा के माध्यम से दलितों के कल्याण के लिए पाठशाला, छात्रावास और ग्रंथालय शुरू किए गए थे.
देश-दुनिया के इतिहास में 19 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:
1296 : अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया.
1810 : कोलंबिया ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की.
1905 : बंगाल के पहले विभाजन को भारतीय सचिव ने मंजूरी दी.
1924 : सोवियत खेल समाचार पत्र सोवत्सकी स्पोर्ट् की स्थापना हुई.
1924 : बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना हुई.