दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

19 नवंबर : कल्पना चावला ने आज भरी थी पहली उड़ान

19 नवंबर का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन है, लेकिन 19 नवंबर के दिन ही 1997 में कल्पना चावला ने पहली उड़ान भरी थी.

19-november
19-november

By

Published : Nov 19, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली : कल्पना चावला पहली भारतीय महिला थीं, जिन्होंने 19 नवंबर 1997 को अंतरिक्ष में अपनी प्रथम उड़ान एसटीएस 87 कोलंबिया शटल से भरी. उन्होंने अंतरिक्ष में 372 घंटे बिताए और अरबों मील की यात्रा तय कर पृथ्वी की 252 परिक्रमाएं पूरी कीं. वहीं देश और दुनिया की राजनीति में प्रभावशाली महिला नेता रहीं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी एक ऐसा नाम है, जिन्हें उनके निर्भीक फैसलों और दृढ़निश्चय के चलते 'आयरन लेडी' कहा जाता है.

19 नवंबर को दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

19 नवंबर का इतिहास.
  • 1824 : रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में बाढ़ से दस हजार लोगों की मौत.
  • 1838 : ब्रह्मसमाज के आध्यात्मिक नेता केशब चंद सेन का जन्म.
  • 1917 : इंदिरा गांधी का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म.
  • 1977 : मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात का ऐतिहासिक इस्राइल दौरा. यह किसी अरब नेता का पहला इस्राइल दौरा था. इस दौरान उन्होंने शांति स्थापना का प्रस्ताव पेश किया.
  • 1982 : नई दिल्ली में नौवें एशियाई खेलों की शुरुआत. लंबे अर्से के बाद देश में विशाल पैमाने पर खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.
  • 1985 : अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव के बीच पहली मुलाकात. दोनों जिनेवा में एक शिखर सम्मेलन के दौरान मिले.
  • 1994 : भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं.
  • 1995 : कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में विश्व कीर्तिमान बनाया.
  • 1997 : कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
  • 2000 : पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मां नुसरत भुट्टो को दो वर्ष के कठिन कारावास की सजा सुनाई.
  • 2007 : अमेजन ने किताब पढ़ने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किंडल की बिक्री शुरू की, जिसने ई-बुक्स को प्रचलित बनाने में बड़ा योगदान दिया.
  • 2019 : गोटबाया राजपक्षे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details